भारत के नए 48 वे मुख्य न्यायाधीश होगे जस्टिस NV रमन्ना :
भारत के नए 48 वे मुख्य न्यायाधीश होगे जस्टिस NV रमन्ना :
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के 48 वे मुख्य न्यायाधीश NV रमन्ना की नियुक्ति की ।
दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रह चुके ।
नियुक्ति : राष्ट्रपति करता है (art-214)
क्रमांक - 48
पूर्व (47 वे) - जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ।
कॉलेजियम प्रणाली -
न्यायाधीशों की योग्यताएँ -
1) उसे भारत का नागरिक होना चाहिये।
2) उसे कम-से-कम पाँच वर्षों के लिये किसी उच्च न्यायालय (या उत्तरोतर एक से अधिक न्यायालय) का न्यायाधीश होना चाहिये, या उसे दस वर्षों के लिये उच्च न्यायालय ( या उत्तरोतर एक से अधिक उच्च न्यायालय) का अधिवक्ता होना चाहिये, या उसे राष्ट्रपति के मत में एक प्रतिष्ठित न्यायवादी होना चाहिये।
3) उम्र 65/5 वर्ष
Comments
Post a Comment