भारत का भैतिक भूगोल : भारत की अक्षांशीय तथा देशान्तरीय स्थिति -

भारत का भौतिक भूगोल : भारत की अक्षांशीय तथा देशान्तरीय स्थिति -

1) अक्षांशीय विस्तार 8°4' उत्तरी अक्षांश से 37°6' उत्तरी अक्षांश तक ।

2) देशांतरीय विस्तार  68°7' पूर्वी देशांतर से 97°25' पूर्वी देशांतर तक ।

3) भारत का सबसे उत्तरी प्वाइंट इंदिरा कॉल जो कि जम्मू कश्मीर राज्य में है ,
सबसे दक्षिणी बिंदु इंदिरा प्वाइंट जो अंडमान निकोबार दीप समूह के ग्रेट निकोबार में स्थित है ,
इंदिरा प्वाइंट को पिगमेलियन प्वाइंट भी कहा जाता है ।

4) भारत का क्षेत्रफल  3287263 वर्ग किलोमीटर है ।
क्षेत्रफल की दृष्टि से यह रूस, कनाडा ,चीन ,अमेरिका ,ब्राज़ील तथा ऑस्ट्रेलिया के बाद विश्व का सातवां सबसे बड़ा (2.43%) है ।

5) पूर्व से पश्चिम की लंबाई 2933 किलोमीटर उत्तर से दक्षिण की लंबाई 3214 किलोमीटर ।

6) भारत की कुल स्थलीय सीमा 15200 किलोमीटर तथा मुख्य भूमि की तटीय सीमा 6100 किलोमीटर है दीपों सहित भारत का कुल तटीय सीमा 7516.6 km.
इस प्रकार भारत की कुल सीमा 22716.6 किलोमीटर है ।

7) गुजरात की तटीय लंबाई सर्वाधिक तथा इसके बाद आंध्र प्रदेश का स्थान आता है ।

इस प्रकार भारत का अक्षांशीय, देशांतरीय भारत का क्षेत्रफल से संबंधित सभी प्रश्न तथ्यात्मक रूप में प्रस्तुत किए गए ।

Comments

Popular posts from this blog

बंगाल विभाजन 1905 तथा स्वदेशी आंदोलन :

ट्रांस हिमालय अथवा तिब्बत हिमालय और इसका विस्तार और विषेशता

सिंधु नदी की सहायक नदियाँ झेलम, चेनाब, रावी, व्यास और सतलज से संबंधियों महत्वपूर्ण प्रश्न: