सिंधु नदी तंत्र और सहायक नदियाँ झेलम, चेनाब, रावी, व्यास और सतलज:
सिंधु नदी तंत्र से संबंधित संभावित महत्वपूर्ण प्रश्न:
√इसके अंतर्गत आने वाली सहायक नदियाँ झेलम,चेनाब,रावी व्यास, सतलज इत्यादि है।
√सिंधु नदी का उदगम् - तिब्बत में स्थित मानसरोवर झील के निकट के निकट चेम्यंगडुंग ग्लेशियर।
√ कल लंबाई - 2880 किलोमीटर।
√ सिंधु जल समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुआ। जिसके तहत
पाकिस्तान: सिंधु, झेलम, चेनाव
भारत: रावी, व्यास, सतलज
नदियों का जलाधिकार दिया गया।
√ बाई और से मिलने वाली पांच नदियां झेलम, चेनाव, रावी, व्यास और सतलज है।
√ दायीं ओर से मिलने वाली नदियाँ: श्योक्, काबुल, कुर्रम।
इन पांचों की संयुक्त धारा सिंधु नदी की मुख्यधारा से पाकिस्तान के मिठानकोट के पास मिलती हैं।
-Study with Rajeev.
Comments
Post a Comment