भौतिक राशि और उनके मात्रक : SI मात्रक, CGS मात्रक , MKS मात्रक
भौतिक राशि और उनके मात्रक
किसी भी भौतिक राशि को मापने के लिए उस राशि के एक निश्चित परिमाण को मानक मान लेते हैं तथा इस मानक को कोई नाम दे देते हैं, इसी को उस राशि का मात्रक (Unit) कहते हैं।
भौतिक राशियों के मापन के लिए निम्नलिखित चार पद्धतियां प्रचलित हैं :-
(1)C.GS. पद्धति :- इस पद्धति में लंबाई, द्रव्यमान तथा समय के मात्रक कमशः सेंटीमीटर, ग्राम तथा सेकंड होते हैं, इसलिए इसे Centimeter-Gram-Second या C.G.S. पद्धति कहते हैं। इसे फ्रेंच या मीट्रिक पद्धति भी कहते हैं।
(2) F.F.S. पद्धति :-इसे ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं। इस पद्धति में लंबाई,
द्रव्यमान और समय के मात्रक क्रमशः फुट, पाउंड और सेकंड होते हैं।
(3) M.K.S. पद्धति :- इस पद्धति में लंबाई, द्रव्यमान और समय के
मात्रक क्रमशः मीटर, किलोग्राम एवं सेकंड होते हैं।
(4) S.I. पद्धति :-वर्ष 1967 में जेनेवा में अंतरराष्ट्रीय माप-तौल के महाधिवेशन में इस पद्धति को स्वीकार किया गया। आजकल इसी पद्धति का प्रयोग किया जाता है।
इस पद्धति में सात मूल मात्रक और दो संपूरक
(सहायक) मात्रक होते हैं।
Comments
Post a Comment