MPPSC System Analyst Recruitment 2022 Apply Online : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
पद का नाम (Name Of Posts) :-
प्रणाली विश्लेषक (System Analyst), प्रोग्रामर (Programmer)
कुल पद : 03
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Education Qualifications & Experience) :
आवेदक के पास BE, B.Tech, MSC, MCA की डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए !
अधिक जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन पढ़ें ।
आयु सीमा (Age Limit) :
MPPSC Programmer Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य रहनी चाहिए , अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
वेतन (Salary) :-
MPPSC Programmer Recruitment 2022 के लिए वेतन 38,430-50,490/- रूपये प्रतिमाह है ।
नोट : सभी पदों के लिए अलग- अलग वेतन है जिसकी जानकारी विस्तारपूर्वक नोटीफिकेशन में दी गई है !
परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee)–
आवेदन शुल्क अनारक्षित (GEN/OBC) : 500/- रूपये,
आरक्षित (SC/ST/PWd) : 250/- रूपये
नौकरी करने का स्थान (Job Location):-
नौकरी करने का स्थान (Job Location):-
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) :-
MPPSC System Analyst Recruitment Apply Online : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :
MPPSC System Analyst Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें :
1) आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइड https://www.MPPSC System Analyst.gov.in/ पर जाएं ।
2) इस के बाद में MPPSC System Analyst Bharti Online Form 2022 में क्लिक करें,
3) आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा इस में सभी जानकारी भरे ।
4) आवेदन में ली जाने वाली फ़ीस का भुगतान करके सबमिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास रख ले, इसमें MPPSC System Analyst का Application No. संभाल के रखे यह आगे उपयोग में आएगा ।
आवश्यक निर्देश :-
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन
Comments
Post a Comment