तवा नदी कहाँ से निकलती है || तवा नदी का उद्गम स्थल क्या है || तवा नदी किसकी सहायक नदी है
तवा नदी कहाँ से निकलती है , तवा नदी का उद्गम स्थल क्या है, तवा नदी किसकी सहायक नदी है :
तवा नदी कहाँ से निकलती है ||तवा नदी का उद्गम स्थल क्या है :
✓ प्रदेश के होशंगाबाद जिले की पचम्ी में स्थित महादेव पर्वत का कालीभीत पहाड़ियों से तवा का उदगम होता है।
तवा नदी किसकी सहायक नदी है :
✓ तवा नर्मदा की सबसे बड़ी सहायक नदी है, जो नर्मदा में दक्षिण दिशा की ओर से मिलती है।
✓ यह उत्तर व पश्चिम की ओर बहती हुई होशंगाबाद जिले के बाद्राभान गाँव में नर्मदा में समाती है।
✓ तवा नदी पर होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के ग्राम रानीपुरा के पास तवा वृहद परियोजना निर्मित की जा रही है ।
तवा नदी की प्रमुख सहायक नदियां :
तवा की प्रमुख सहायक नदियों में मालिनी, सप्तवा तथा देनवा है।
तवा नदी पर प्रदेश का दूसरा सबसे लम्बा बाँध (1322 मीटर) बना है ।
Comments
Post a Comment