राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल :
National Panchayati Raj Day (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल) : ◆ पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2010 में मनाया गया था । ◆ जनवरी 1957 में बलवंत राय मेहता समिति की अध्यक्षता के सिफारिश पर पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना । ◆ 73 वें संशोधन 1992 ने संविधान में एक नया भाग IX जोड़ा, जिसका शीर्षक "पंचायतों" ◆ जिसमें अनुच्छेद 243 से 243 (O) तक के प्रावधान शामिल हैं ◆ 3 स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था 🔹1.ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत 🔹2.ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति 🔹3.जिला स्तर पर जिला परिषद ◆ पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 2 अक्टूबर, 1959 में राजस्थान के नागौर में पंचायती राज व्यवस्था का विधिवत उद्घाटन किया। ◆ राजस्थान के नागौर देश का पहला राज्य बना जहां पंचायती राज को लागू किया गया। ◆ पंचायत राज मंत्री : - नरेंद्र सिंह तोमर लोकसभा क्षेत्र - मुरैना म.प्र । निम्न राज्यों में पंचायती राज व्यवस्था लागू नहीं है :- 1) नागालैंड 2) मिजोरम 3) दिल्ली को छोड़कर सभी केंद्र शासित प...